Last Updated: Friday, October 28, 2011, 14:37

बर्दवान/कोलकाता : कोलकाता के बीसी राय बाल अस्पताल में पांच और बच्चों की मौत होने के साथ ही बर्दमान मेडिकल कालेज अस्पताल में भी 12 नवजात शिशुओं की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य के सरकारी अस्पतालों में मृत बच्चों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 29 हो गई।पिछले 24 घंटों में 17 और बच्चों की मौत हो गई।
बड़ी संख्या में बच्चों की मौत पर राज्य के बाल अस्पतालों में मौजूद सुविधाओं पर सवाल उठ रहे हैं, हालांकि अधिकारियों का दावा है कि इसमें कोई ‘असामान्य बात’ नहीं है।
अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि कल से बीसी राय बाल अस्पताल में चार और बर्दवान मेडिकल कालेज अस्पताल में 12 शिशुओं की मौत हो गई। बर्दवान मेडिकल कालेज और अस्पताल के उपाधीक्षक तापस कुमार घोष ने कहा कि बच्चे एक से तीन दिन के थे तथा पीलिया, मस्तिष्क ज्वर और सेप्टिसीमिया से पीड़ित थे।
उन्होंने कहा कि डाक्टरों ने बच्चों का जीवन बचाने के लिए पूरा प्रयास किया, लेकिन सभी जन्म से ही गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। उन्होंने कहा कि अस्पताल की क्षमता 60 बिस्तरों की है, जबकि यहां 160 बच्चों का इलाज किया जा रहा है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, October 29, 2011, 11:20