पहली महिला फोटो पत्रकार का निधन - Zee News हिंदी

पहली महिला फोटो पत्रकार का निधन

वड़ोदरा : भारत की प्रथम महिला फोटो पत्रकार होमई वयरवाला का आज सुबह यहां के एक निजी अस्पताल में 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

 

उन्होंने 15 अगस्त 1947 को लाल किले पर ध्वजारोहण समारोह की तस्वीरें खींची थी। उन्हें जनवरी 2011 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। चिकित्सकों ने बताया कि वह तीन दिन पहले अपने बिस्तर से गिर गई थी जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी पुत्रवधु जमेशदपुर में रहती हैं।

 

होमई का जन्म नौ दिसंबर 1913 को एक पारसी परिवार में हुआ था और 1942 में दिल्ली आ गई थी, जहां उन्होंने ब्रिटिश सूचना सेवा की कर्मचारी के तौर पर स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी घटनाओं की तस्वीर खींची थी। वह 1930 से 1970 के बीच एक मात्र प्रोफेशनल फोटो पत्रकार थी।

 

उन्होंने लार्ड माउंटबेटन की विदाई, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और लाल बहादुर शास्त्री के दाह संस्कार की तस्वीरें भी खींची थी। उन्होंने संक्रमण काल में देश की सामाजिक और राजनीतिक जीवन को कैमरे में कैद किया। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 16, 2012, 09:57

comments powered by Disqus