Last Updated: Monday, January 9, 2012, 09:53
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली: देश के पांच राज्यों में आसन्न विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती का काम अब छह मार्च को होगा । चुनाव आयोग ने उत्तरप्रदेश में पहले चरण के मतदान की तारीख चार फरवरी के स्थान पर तीन मार्च को पुननिर्धारित करने के बाद इसकी घोषणा की। इससे पहले पांच राज्यों में मतों की गणाना का काम चार मार्च को होना था। पांच राज्यो में विधानसभा चुनावों की तारीख में चुनाव आयोग ने सोमवार को कुछ फेरबदल किया है। इस फेरबदल में पांच राज्यों में होनेवाली मतगणना की तारीख के साथ यूपी के पहले चरण के मतदान की तारीख भी बदल गई है।
उत्तरप्रदेश में पहले चरण के मतदान की तरीख का पुननिर्धारण राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और अधिकारियों की चुनाव आयोग के साथ बैठक के बाद हुआ । इसमें कहा गया कि चार फरवरी को ‘बारावफात’ (पैगम्बर मोहम्मद का जन्मदिन यानी ईद ए मिलाद उन्नबी) हो सकता है।मतदान की तारीखों में फेरबदल मुस्लिम त्योहार बारावफात की वजह से की गई है।
प्रदेश के पहले चरण में शामिल 60 सीटों में से अधिकांश पश्चिमी उत्तर प्रदेश की हैं। इस इलाके में बड़ी तादाद में मुस्लिम आबादी रहती है, जिसे देखते हुए मतदान को 3 मार्च तक के लिए टाला गया।
जिन जिलों में पहले चरण का मतदान होना है, उनमें नजीबाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, लखीमपुर, शाहजहांपुर, अमरोहा, मुरादाबाद और रामपुर शामिल हैं।
First Published: Monday, January 9, 2012, 21:15