Last Updated: Monday, December 12, 2011, 12:17
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली : पांच राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। उच्च स्तरीय सूत्रों के अनुसार, यह चुनाव फरवरी महीने में होने की पूरी संभावना है।
सूत्रों के अनुसार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में आगामी साल फरवरी में विधानसभा चुनाव करवाए जा सकते हैं और चुनाव की पूरी प्रक्रिया मार्च के प्रथम सप्ताह तक संपन्न हो जाएगी। पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में अगले साल के शुरुआत में चुनाव होने हैं। सूत्रों के अनुसार, चुनाव आयोग द्वारा इन पांचों राज्यों के लिए चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा जल्द ही किए जाने की उम्मीद है।
पंजाब में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है और एक ही चरण में मतदान संपन्न होने की उम्मीद है। सूत्रों ने बताया कि चुनाव आयोग ने 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा के लिए चुनाव कराने के लिए सारी तैयारियां कर ली है और इस बारे में जल्द ही घोषणा होने की उम्मीद है। गौरतलब है हि कांग्रेस सहित कई राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव आयोग से एक ही चरण में मतदान संपन्न कराने का अनुरोध किया है।
गौर हो कि उत्तर प्रदेश में मायावती की बसपा सत्तारूढ़ है। वहीं, मणिपुर और गोवा में कांग्रेस सत्ता में है। पंजाब में भाजपा-शिअद गठबंधन की सरकार है और उत्तरखंड में भाजपा की सरकार है।
First Published: Tuesday, December 13, 2011, 13:12