पांच साल में बनकर तैयार हो जाएगा ब्रह्मोस-2 - Zee News हिंदी

पांच साल में बनकर तैयार हो जाएगा ब्रह्मोस-2

कोयम्बटूर : वायुसेना को ब्रह्मोस मिसाइलों से एक साल के अंदर लैस किए जाने की संभावना के बीच ब्रह्मोस-2 बनाने के लिए काम शुरू कर दिया गया है। यह दुनिया की सबसे तेज गति वाली हाइपरसोनिक मिसाइल होगी, जिसे अंतिम रूप देने में पांच साल का वक्त लगेगा।

 

ब्रह्मोस एयरोस्पेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक ए शिवतनु पिल्लई ने बताया, ‘ब्रह्मोस मिसाइल अपनी तीन मैक की गति (ध्वनि की चाल) से प्रति सेकेंड एक किलोमीटर की दूरी तय करती है, वहीं हाइपरसोनिक मिसाइल छह से सात मैक की गति वाली होगी जो मौजूदा मिसाइलों की गति की दोगुनी होगी।’

 

पिल्लई ने कहा, ‘हाइपरसोनिक मिसाइल बनाने के लिए हमारे पास दिशा-निर्देश और प्रौद्योगिकी है। हालांकि, प्रणोदन और इंजन के साथ इसे व्यवस्थित करने के लिए परीक्षण किया जाना है, जिसमें पांच साल का वक्त लग सकता है।’ ब्रह्मोस 2 तैयार हो जाने पर भारत के पास दुनिया की सबसे तेज गति वाली मिसाइल हो जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 11, 2012, 00:26

comments powered by Disqus