पांच सितारा होटल को धमकी भरा ईमेल

पांच सितारा होटल को धमकी भरा ईमेल

नई दिल्ली : केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने गुड़गांव के एक पांच सितारा होटल को भेजे गए कथित धमकी भरे ईमेल के बारे में पता लगाया है कि यह कोलकाता के एक साइबर कैफे से भेजा गया था।

सूत्रों ने बताया कि ईमेल के बारे में दावा किया गया है यह इंडियन मुजाहिदीन द्वारा भेजा गया है। ईमेल की जांच में यह बात सामने आयी कि यह कोलकाता के बेहाला क्षेत्र स्थित साइबर कैफे कुंदू कम्प्युटर्स से भेजा गया।

सूत्रों ने बताया कि प्रथम दृष्टया ईमेल झूठा लगता है कि लेकिन आगे की जांच जारी है। सूत्रों ने बताया कि साइबर कैफे में ना तो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और ना ही वहां पर कोई पंजीकरण रजिस्टर ही रखा है। होटल ने हाल में दिल्ली पुलिस से शिकायत की थी कि उसे एक ईमेल मिला है जिसमें मुम्बई हमला जैसा हमला करने की धमकी दी गई है। ईमेल में दावा किया गया था कि उसे इंडियन मुजाहिदीन की ओर भेजा जा रहा है।

सूत्रों ने कहा कि ईमेल पता के साथ एक बंगाली उपनाम जुड़ा हुआ है जिससे यह संदेह हो रहा है ईमेल झूठा है। सूत्रों ने कहा कि ईमेल भेजने वाले का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 23, 2013, 22:58

comments powered by Disqus