पांटी चड्ढा का दोबारा हुआ पोस्टमार्टम, अंत्येष्टि

पांटी चड्ढा का दोबारा हुआ पोस्टमार्टम, अंत्येष्टि

पांटी चड्ढा का दोबारा हुआ पोस्टमार्टम, अंत्येष्टिनई दिल्ली : पुलिस ने शराब कारोबारी पांटी चड्ढा के पहले पोस्टमार्टम के गड़बड़ी पाए जाने के बाद उसका दोबारा पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस को यह कदम इसलिए उठाना पड़ा क्योंकि पहले पोस्टमार्टम के बाद यह बात सामने आयी कि उसके शव में तीन और गोलियां अंदर रह गई हैं।

पांटी के शरीर में गोलियों के कुल 15 घाव थे। शराब कारोबारी की अंत्येष्टि उसके भाई हरदीप के साथ रविवार रात लोदी गार्डन श्मशान में की गई। पांटी का दूसरा पोस्टमार्टम रात सात बजे के बाद एम्स में किया गया जिसमें उसके शव से तीन गोलियां बाहर निकाली गईं।

हरदीप के शरीर में गोलियों के चार घाव थे लेकिन शरीर के अंदर कोई गोली नहीं पाई गई।

छतरपुर में आज उस समय नाटकीय स्थिति देखने को मिली जब पुलिस उसका शव लेने के लिए दोबारा वहां गई। इसके चलते उसके अंतिम संस्कार में विलंब हुआ जो पहले शाम साढ़े चार बजे किया जाना था।

इससे पहले जब उसके शव को लेकर वाहन वहां आ रहा था तो पुलिस ने द्वार पर ही वाहन को रोक दिया और परिजनों को बताया कि पोस्टमार्टम में गड़बड़ी हो गई। पुलिस ने कहा कि वह दोबारा पोस्टमार्टम करवाएगी जिसके चलते दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई।

दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर स्थित एक फार्म हाउस में पांटी और हरदीप मारे गए थे। दोनों पक्षों की ओर से कथित तौर पर गोलियां चलाए जाने के बाद शनिवार को दोनों की मौत हो गई। दोनों भाई के बीच संपत्ति के स्वामित्व को लेकर विवाद था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 18, 2012, 20:20

comments powered by Disqus