पाकिस्तानी कैदी की हालत गंभीर, पीलिया हुआ

पाकिस्तानी कैदी की हालत गंभीर, पीलिया हुआ

 पाकिस्तानी कैदी की हालत गंभीर, पीलिया हुआचंडीगढ़: जम्मू जेल में एक कैदी के साथ झड़प में घायल हुए पाकिस्तानी कैदी सनाउल्ला रंजय को पीलिया हो गया है और उसकी स्थिति काफी गंभीर हो गई है । चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर में उसका इलाज चल रहा है ।

पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च की आज दोपहर जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है, ‘उसे पीलिया हो गया है - यह गंभीर संक्रमण की निशानी है । उसकी स्थिति काफी गंभीर है ।’ इसमें कहा गया है, ‘‘उसे बुखार है । मेटाबॉलिक पैरामीटर लगभग एक जैसे हैं । उसके ऑक्सीजन की जरूरत बढ़कर 80 फीसदी हो गई है ।’ एडवांस्ड ट्रामा सेंटर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है जहां सनाउल्ला को भर्ती कराया गया है ।

पाकिस्तान के सियालकोट का निवासी सनाउल्ला 1999 में गिरफ्तारी के बाद से ही टाडा के प्रावधानों के तहत आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा है ।

जम्मू के कोट बलवाल जेल में एक अन्य कैदी के साथ झड़प में वह जख्मी हो गया था और एयर एंबुलेंस से उसे पीजीआईएमईआर लाया गया । भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की मौत के एक दिन बाद उस पर हमला किया गया । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 7, 2013, 18:13

comments powered by Disqus