Last Updated: Thursday, January 10, 2013, 22:47
पुंछ (जम्मू कश्मीर) : युद्ध विराम के उल्लंघन के बीच द्विपक्षीय संबंधों में तनाव के मद्देनजर पाकिस्तानी सेना ने भारत से सामान लदे ट्रकों को व्यापार के लिए नियंत्रण रेखा पार करने की अनुमति देने से आज इनकार कर दिया।
पुंछ में व्यापार सुविधा केंद्र (टीएफसी) के अधिकारियों ने कहा कि सब्जियों और अन्य सामानों से लदे 25 ट्रकों को चाकन दा बाग में नियंत्रण रेखा पार कर पाक अधिग्रहित कश्मीर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि जैसे ही ये ट्रक टीएफसी से मंजूरी लेने के बाद चाकन दा बाग पहुंचे, पाकिस्तानी सेना ने गेट नहीं खोले और इस बात की सूचना भारतीय सेना के अधिकारियों को दे दी गई। इन 25 ट्रकों के साथ कुल 65 ट्रक चाकन द बाग पर पाक अधिग्रहित कश्मीर में प्रवेश पाने की प्रतीक्षा में खड़े हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 10, 2013, 22:47