Last Updated: Wednesday, November 9, 2011, 07:27
विशेष विमान से : भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री स्तर की वार्ता से पहले विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा ने कहा कि इस पड़ोसी देश के साथ विश्वास बहाली की खाई घट रही है और बहुत सकारात्मक माहौल बना है।
मालदीव में दक्षेस शिखर सम्मेलन के लिए रवाना हुए कृष्णा ने विशेष विमान में संवाददाताओं से कहा, ‘मैं इस
मुलाकात के दौरान आगे बढ़ने को लेकर उत्सुक हूं क्योंकि दोनों देशों के बीच परस्पर विश्वास का स्तर बढ़ा है।’
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके पाकिस्तानी समकक्ष यूसुफ रजा गिलानी गुरुवार को दक्षेस शिखर सम्मेलन से इतर मुलनाकात करेंगे। कृष्णा भी इस द्विपक्षीय मुलाकात में शामिल होंगे।
उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान के साथ विश्वास बहाली की खाई घट रही है और माहौल बहुत सकारात्मक हुआ है।’ दक्षेस की बैठक में भाग लेने के लिए मालदीव के आदू शहर जाने वाले कृष्णा का ध्यान मुख्य रूप से दक्षेस के सदस्य देशों पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, भूटान, बांगलादेश, अफगानिस्तान और मालदीव के साथ संपर्क बनाने पर केंद्रित होगा। इसके साथ ही वह व्यापार सहित अन्य क्षेत्रीय मुद्दे भी उठाएंगे।
मालदीव में तीसरी बार यह सम्मेलन आयोजित हो रहा है। यह दक्षेस का 17 वां सम्मेलन है। सम्मेलन का एजेंडा ‘बिल्डिंग ब्रिजेस’ ‘दूरियां कम करना है’ है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य लोगों के बीच संपर्क के बुनियादी ढांचे में सुधार करने के साथ ही व्यापार एवं लोगों के बीच सम्पर्क होगा।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 9, 2011, 12:57