पाकिस्तान के साथ बातचीत बंद हो : बीजेपी

पाकिस्तान के साथ बातचीत बंद हो : बीजेपी

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जम्मू एवं कश्मीर में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा पांच जवानों की हत्या किए जाने के बाद सरकार से अनुरोध किया कि वह पकिस्तान के साथ किसी भी तरह की बातचीत न करे। भाजपा नेता एम.वेंकैया नायडू और शाहनवाज हुसैन ने पाकिस्तान के साथ उसी तरह का कड़ा रुख अपनाने की मांग की।

नायडू ने कहा कि भारत सरकार पाकिस्तान के प्रति बेहद नरम रही है। पाकिस्तान हिंसक होता जा रहा है और हमारी सरकार मौन है। यह भारत को कमजोर साबित करने की पाकिस्तान की राष्ट्रीय नीति है। भारत को पाकिस्तान के साथ तत्काल बातचीत बंद कर देनी चाहिए। पड़ोसियों के साथ एकतरफा संबंध नहीं चल सकता।

शहनवाज हुसैन ने कहा कि जब तक सीमा पर एक भी गोली चलती है, पाकिस्तान के साथ बातचीत नहीं की जानी चाहिए। एक तरफ सीमा पर गोलियां चलती रहें और हमारे सैनिक मरते रहें, फिर भी दोनों तरफ से बातचीत जारी रहे, यह मुनासिब नहीं। उन्होंने कहा कि सरकार को किसी भी तरह की बातचीत से इंकार कर देना चाहिए, ताकि पाकिस्तान पर दबाव बने।

ज्ञात हो कि सोमवार को आधी रात के बाद जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) लांघ कर आए पाकिस्तानी सैनिकों ने सेना के गश्तीदल पर हमला किया जिसमें पांच भारतीय जवान शहीद हो गए और एक घायल हो गया।

भारत और पाकिस्तान को महीने के अंत में बातचीत की प्रक्रिया फिर से शुरू करनी है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सितंबर महीने में न्यूयार्क में मुलाकात करने वाले हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 6, 2013, 17:22

comments powered by Disqus