Last Updated: Tuesday, July 3, 2012, 18:34

नई दिल्ली: भारत लश्कर ए तय्यबा के आतंकवादी अबू जिंदाल की फाइल (डोजियर ) पाकिस्तान को सौंपेगा ।
केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि भारत ने जंदल के पासपोर्ट और पहचान पत्र की प्रति पडोसी देश के विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी को सौंपने का फैसला किया है । वह बुधवार को विदेश सचिव स्तर की वार्ता में हिस्सा लेने नयी दिल्ली पहुंचे हैं ।
जंदल के पासपोर्ट से पाकिस्तान के मौजूदा और स्थायी पते का खुलासा हुआ है । इससे मुंबई में 2008 के आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ होने के भारत के दावे को मजबूती मिलेगी ।
जंदल ने इस पाकिस्तानी पासपोर्ट का इस्तेमाल सउदी अरब जाने के लिए किया था । जब वह पाकिस्तान में रह रहा था, तो उसे रियासत अली के नाम से पाकिस्तानी पहचान पत्र भी जारी किया गया था ।
इस बीच सूत्रों ने बताया कि जंदल के पासपोर्ट पर उसका मौजूदा और स्थायी पता लाहौर के निकट मुरीदके दिखाया गया है। उसे सउदी अरब का वीजा पाकिस्तानी पासपोर्ट पर ही जारी किया गया था । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 3, 2012, 18:34