Last Updated: Friday, August 17, 2012, 14:22
जम्मू: संघषर्विराम उल्लंघन के एक और मामले में पाकिस्तानी सैनिकों ने आज सुबह जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित भारतीय चौकियों पर बेवजह गोलीबारी की ।
बीती रात पाकिस्तान की गोलाबारी में घायल सीमा सुरक्षाबल के जवान की मौत हो गई । पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर पिछले 13 दिन में 11 बार संघषर्विराम का उल्लंघन किया है ।
आरएसपुरा उप क्षेत्र में आज सुबह करीब साढ़े सात बजे पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित भारतीय चौकियों पर छोटे हथियारों से भारी गोलीबारी की गई । उन्होंने कहा कि पाक रेंजरों ने बेवजह भारी गोलीबारी की । सीमा की रखवाली में तैनात बीएसएफ के कर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया और जोरदार तरीके से जवाब दिया ।
बीती रात पाकिस्तान द्वारा आरएस पुरा सीमा क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा स्थित भारतीय चौकियों पर की गई गोलीबारी में अब्दुलियां चौकी में तैनात बीएसएफ की 135वीं बटालियन का जवान चंद्र राय घायल हो गया । मध्य रात्रि में उसकी मौत हो गई । पाकिस्तान ने बीती रात करीब सात बजकर 40 मिनट पर जम्मू जिले के आरएस पुरा में भारत की अब्दुलियां चौकी पर मोर्टार दागे और फिर भारी गोलीबारी की जो रात करीब 11 बजकर 50 मिनट तक चलती रही।
गोलीबारी से अब्दुलियां गांव में अफरातफरी मच गई जहां सीमा के पास स्थित ज्यादातर मकानों में गोलियां लगीं। आरएस पुरा क्षेत्र में पिछले 12 घंटे में पाकिस्तान ने तीन बार संघषर्विराम का उल्लंघन किया है । (एजेंसी)
First Published: Friday, August 17, 2012, 14:22