पाकिस्तान में भूकंप के तेज झटके से दिल्ली समेत हिला उत्तर भारत, 45 लोगों की मौत, 80 घायल

पाकिस्तान में भूकंप के तेज झटके से दिल्ली समेत हिला उत्तर भारत, 45 लोगों की मौत, 80 घायल

पाकिस्तान में भूकंप के तेज झटके से दिल्ली समेत हिला उत्तर भारत, 45 लोगों की मौत, 80 घायलज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली/इस्लामाबाद/कराची : पाकिस्तान में आज (मंगलवार को) आए तेज भूकंप से भारत की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में झटके महसूस किए। भूकंप से पाकिस्तान में कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई और करीब 80 घायल हो गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गई। इस भूकंप से पाकिस्तान में कई दुकानें एवं मकान जमींदोज हो गए हैं। भूकंप का केन्द्र बलूचिस्तान प्रांत में अवारान से 69 किलोमीटर की दूरी पर था और इसका झटका कराची, हैदराबाद, लरकाना और सिंध प्रांत के अन्य कस्बों और शहरों में महसूस किया गया।

भारत की राजधानी दिल्ली में आज शाम 5:05 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली के अलावे उत्तर भारत के कई इलाके में झटके महसूस किए गए। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में कई जगह घर हिलने लगे। लोग घर छोड़कर बाहर भागे। दिल्‍ली और नोएडा की ऊंची इमारतों तथा दफ्तर में बैठे लोगों ने ये झटके महसूस किए, जिसके बाद लोग घबराकर बाहर निकल आए। हालांकि भारत में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है

भूकंप पुनर्निर्माण एवं पुनर्वास प्राधिकरण (ईआरआरए) ब्रिगेडियर वाजिद अख्तर ने बताया कि बलूचिस्तान प्रांत के अरावान जिले में कम से कम 45 लोग मारे गए हैं। बलूचिस्तान सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि भूकंप में करीब 80 लोग घायल हुए हैं जिन्हें खुजदार स्थित सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि अरावान और तुरबत जिलों से मौत की खबरें मिली हैं। अधिकारियों का कहना है कि अरावान और खुजदार इलाकों में मिट्टी एवं ईंट से बने सैकड़ों मकान ढह गए अथवा क्षतिग्रस्त हो गए।

उपायुक्त अब्दुल रशीद बलूच ने बताया कि अरावान बाजार इलाके में मलबों से छह शवों तथा ग्रामीण इलाकों में मलबे से चार शवों को निकाल लिया गया है। बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है। बलूचिस्तान में खुजदार के स्थायी प्रशासनिक अधिकारी गुलाम बलूच ने कहा, मकान और दुकानें ढह गई हैं। हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। बलूच ने कहा कि पासनी और विंदार इलाकों में भी मकानों को नुकसान पहुंचा है। सेना ने सबसे बुरी तरह प्रभावित इलाकों में 300 से अधिक सैनिकों, राहत एवं चिकित्सा दल तथा एक हेलीकॉप्टर रवाना कर दिया है। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री अब्दुल मलिक ने अवारान में आपात स्थिति घोषित की है।

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) और पाकिस्तान के मौसम विज्ञान विभाग ने भूकंप की तीव्रता 7.7 बताई। यूएसजीएस ने कहा कि बाद में 5 और 5.9 तीव्रता के झटके महसूस किए गए। भूकंप पाकिस्तानी समय के अनुसार चार बजकर 29 मिनट पर आया। यह बलूचिस्तान में दक्षिण पश्चिमी शहर खुजदार में 23 किलोमीटर की गहराई पर आया। खबरों में कहा गया है कि भूकंप का झटका लाहौर, रावलपिंडी और इस्लामाबाद जैसे शहरों में भी महसूस किया गया।

पाकिस्तान के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान निगरानी केंद्र के निदेशक जाहिद रफी ने बताया कि बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा तथा कुछ दूसरे इलाकों में भूकंप की तीव्रता बहुत ज्यादा थी। रफी ने कहा, जाफराबाद, नोसखी, कालत, विंडर, नसीराबाद, फुंजगुर तथा मस्तुंग भूकंप से प्रभावित हुए हैं। कराची, हैदराबाद, खरपुर तथा लरकाना में झटके महूसस किए गए। कराची के चुंदरीगढ़ रोड इलाके के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। शहर में सबसे पहले इसी इलाके में भूकंप का झटका महसूस किया गया। कराची के क्लिफ्टन, डिफेंस, गुलशन-ए-इकबाल, बहादुराबाद इलाकों के लोग भी अपने घरों एवं दफ्तरों से बाहर निकल गए। भूकंप के कारण कराची की सड़कों पर लंबा जाम देखा गया क्योंकि मौसम विज्ञान विभाग की ओर से और झटकों की आशंका जताए जाने के बाद लोग दफ्तरों से पहले ही निकल गए।

कश्मीर क्षेत्र में अक्तूबर, 2005 में आए 7.6 तीव्रता के भूकंप में करीब 75,000 लोगों की मौत हो गई थी। इस भूकंप से पूरे क्षेत्र में भारी तबाही हुई थी। इसी साल अप्रैल में कराची और बलूचिस्तान के कुछ हिस्सों में आए भूकंप में करीब 40 लोगों की मौत हो गई थी तथा सैकड़ों मकान तबाह हो गये थी।

First Published: Tuesday, September 24, 2013, 17:39

comments powered by Disqus