Last Updated: Sunday, September 9, 2012, 21:03
जोधपुर : पाकिस्तान से 171 हिंदुओं का जत्था तीन माह की कठिन यात्रा के बाद आज यहां पहुंचा और इस समूह के नेता ने कहा कि वे अपने ‘आत्म-सम्मान’, धार्मिक स्वतंत्रता ओर अपने बच्चों के भविष्य के लिए भारत में शरणार्थी का दर्जा मांग रहे हैं। जब तक उनके लिए उचित इंतजाम नहीं कर दिया जाता तब तक के लिए उन्हें यहां एक मंदिर के परिसर में अस्थायी रूप से ठहराया गया है।
हिंदू प्रवासियों के पुनर्वास के लिए संघर्षरत सीमांत लोक संगठन के अध्यक्ष सोधा सिंह ने कहा, ‘हमने इसके बारे में मुख्यमंत्री को बता दिया है जो आज जोधपुर में थे। हम आशा करते हैं कि वह प्रशासन को हमारे वास्ते कुछ इंतजाम करने का निर्देश देंगे।’ सोधा ने कहा, ‘धार्मिक, वित्तीय और सामाजिक उत्पीड़न के चलते पाकिस्तान से हिंदुओं का पलायन कोई नई घटना नहीं है बल्कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर बाड़ लगाए जाने के बाद अब तक का यह सबसे बड़ा पलायन इस बात का गवाह है कि पाकिस्तान में हिंदू परिवारों की स्थिति नाकाबिले बर्दाश्त और अपमानजनक है।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 9, 2012, 21:03