Last Updated: Sunday, March 18, 2012, 15:57
मुंबई : पाकिस्तान से आए न्यायिक आयोग के सदस्य मुंबई हमलों के सिलसिले में चार अहम गवाहों के बयान दर्ज करने के एक दिन बाद रविवार को शहर के कई पर्यटन स्थानों पर गए।
आयोग के आठों सदस्य दक्षिण मुंबई के एक होटल में ठहरे हुए हैं। वे सबसे पहले मध्य मुंबई में वर्ली स्थित हाजी अली दरगाह गए और इसके बाद मालाबार हिल में हैंगिंग गार्डेन गए।
इसके बाद, वे गेटवे ऑफ इंडिया गए। आयोग के सदस्य हाजी अली दरगाह और गेटवे ऑफ इंडिया के सामने तस्वीरें खींचते देखते गए।
आयोग ने शनिवार को मुख्य जांच अधिकारी रमेश महले, मजिस्ट्रेट आरवी सावंत वाघुले और दो चिकित्सकों के बयान दर्ज किए।
आयोग यहां पाकिस्तानी आतंकवाद निरोधक अदालत की ओर से बयान दर्ज करने आया है। यह अदालत 26/11 हमले को लेकर लश्कर ए तैयबा के कमांडर जकी उर रहमान लखवी और छह अन्य के खिलाफ वहां सुनवाई कर रही है। पाकिस्तान में मुकदमें के दौरान ये बयान साक्ष्य के रूप में इस्तेमाल किए जाएंगे।
मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एसएस शिंदे के समक्ष बंद कमरे में अदालती कार्यवाही चली। शिंदे अब एक समग्र रिपोर्ट तैयार करेंगे और इसे गवाहों के बयान के साथ पाकिस्तान की आतंकवाद निरोधक अदालत को भेजेंगे।
आयोग का नेतृत्व विशेष अभियोजक चौधरी जुल्फिकार अली कर रहे हैं। आयोग के अन्य सदस्यों में अभियोजक चौधरी अजहर, संघीय जांच एजेंसी के उप निदेशक आजाद खान और बचाव पक्ष के वकील ख्वाज हारिस, रियाज अकरम चौधरी, फकर हयात, राजा एहसन उल्लाखान और इसाम बिन हरि शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 18, 2012, 21:46