पाक के लिए जासूसी के आरोप में दंपति गिरफ्तार

पाक के लिए जासूसी के आरोप में दंपति गिरफ्तार

अमृतसर : पंजाब बिक्री कर विभाग में कार्यरत एक महिला अधिकारी को उसके पति के साथ पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में तरण तारण जिले से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को संदेह है कि इस महिला का संबंध पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन और खुफिया एजेंसियों के साथ है।

तरण तारण जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कमलजीत सिंह ढ़िल्लन ने आज बताया कि कल गिरफ्तार किये गये दंपति के पास से भारत के संवेदनशील सैन्य प्रतिष्ठानों से संबंधित नक्शे और गुप्त दस्तावेज बरामद किये गये हैं।

गुप्त सूचना के आधार पर भिखिविंड के थाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने अमृतसर के बिक्री कर विभाग में कनिष्ठ सहायक के तौर पर कार्यरत सुखप्रीत सिंह और उसके पति सूरजपाल सिंह को संधारा गांव से गिरफ्तार किया। कथित तौर पर इस दंपति का संबंध पाकिस्तान स्थित एक तस्कर से था। ढ़िल्लन ने दावा किया कि यह दंपत्ति अक्सर संवेदनशील जानकारी उन्हें देने के लिए फोन पर तस्कर से बात करते थे।

उन्होंने बताया कि इस दंपति ने अमृतसर शहर के छावनी, अटारी-बाघा सीमा के बारे में संवेदनशील रक्षा जानकारी और सेना छावनी क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण नक्शे तस्कर को भेजे थे।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने सड़क के नक्शे, हरिके, ब्यास, गोइंदवाल साहिब पुल के फोटोग्राफ, और लाहौल स्पीति में निर्माणाधीन पुल के फोटोग्राफ भी भेजे थे। इस जानकारियों के एवज में तस्कर ने आरोपियों को हेरोइन और सोने के बिस्कुट दिये थे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 29, 2012, 15:26

comments powered by Disqus