पाक के वरिष्ठ नागरिकों को आगमन पर मिलेगा वीजा

पाक के वरिष्ठ नागरिकों को आगमन पर मिलेगा वीजा

पाक के वरिष्ठ नागरिकों को आगमन पर मिलेगा वीजानई दिल्ली : पाकिस्तान के वरिष्ठ नागरिकों को आगमन पर वीज़ा की सुविधा एक अप्रैल से शुरू हो गई है। नियंत्रण रेखा पर तनाव बढने के बाद भारत ने इस सुविधा को टाल दिया था।

यह सुविधा 15 जनवरी से शुरू होनी थी लेकिन इससे पहले ही इसे स्थगित करने का फैसला किया गया । दो भारतीय जवानों की पाकिस्तानी सेना द्वारा हत्या और उनमें से एक जवान का सिर धड से अलग करने की घटना के बाद आगमन पर वीजा की सुविधा के कार्यान्वयन को टाला गया था। पाकिस्तान के वरिष्ठ नागरिकों के लिए अब वाघा सीमा भी खुली हुई है । भारत सरकार ने वीजा सेवा को स्थगित करते समय कुछ तकनीकी मुद्दों का हवाला दिया था।

मार्च में भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए प्रस्तावित समूह पर्यटक वीज़ा सुविधा को भी स्थगित कर दिया था। द्विपक्षीय संबंधों में तनाव बढने के परिप्रेक्ष्य में ऐसा किया गया था। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान से कहा था कि वह सामान्यीकरण की प्रक्रिया को आगे बढाने के लिए अधिक अनुकूल माहौल तैयार करे। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 5, 2013, 20:03

comments powered by Disqus