Last Updated: Sunday, January 22, 2012, 16:51
बेंगलूर : विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान में चल रहा घटनाक्रम दक्षिण एशिया की स्थिरता के लिहाज से गहरी चिंता का विषय है।
उन्होंने कर्नाटक के टुमकुर जिला के सीरा शहर में संवाददाताओं से कहा, पाकिस्तान में शांति स्थापित होने से दक्षिण एशिया में कुछ हद तक स्थिरता आती है। कृष्णा ने कहा, इस पृष्ठभूमि के आधार पर वर्तमान स्थिति गहरी चिंता का विषय है। हालांकि उन्होंने हालात फिर से सामान्य होने के प्रति विश्वास जताया और कहा कि पाकिस्तान सरकार इसके लिए प्रयासरत है।
राज्य के मुख्यमंत्री रहने के दौरान खनिज संपन्न वन क्षेत्रों के अपरक्षण के मामले पर जांच जारी रखने के कर्नाटक उच्च न्यायालय के आदेश के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनके वकील मामले को देखेंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 22, 2012, 22:21