पाक कैदी पर हमले की खबर से तिहाड़ का इंकार

पाक कैदी पर हमले की खबर से तिहाड़ का इंकार

नई दिल्ली : तिहाड़ के जेल अधिकारियों ने पाकिस्तानी मीडिया में आयी इन खबरों से आज इंकार किया कि जेल में बंद एक पाकिस्तानी कैदी पर हमला किया गया है। उसने इन खबरों को ‘मनगढ़ंत एवं शरारतपूर्ण’ करार दिया। पाकिस्तानी मीडिया के एक वर्ग में बीती रात खबर आयी थी कि तिहाड़ जेल के हिस्से रोहिणी जेल में बंद पाकिस्तानी बंदी अब्दुल जब्बार पर उसके साथी कैदियों ने हमला किया।

तिहाड़ जेल के कानून अधिकारी एवं प्रवक्ता सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि खबर ‘गलत, मनगढ़ंत और शरारतपूर्ण’ है और जब्बार की जान को कोई खतरा नहीं है। हमले की खबर ऐसे दिन आई जबकि पाकिस्तानी कैदी सनाउल्ला के शव को पाकिस्तान लाया गया। सनाउल्ला जम्मू जेल में बंद था वहां वह साथी कैदी द्वारा किये गये हमले मे घायल हो गया। चंडीगढ़ के एक अस्पताल में एक हफ्ते तक उपचार के बाद उसने दम तोड़ दिया। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 10, 2013, 22:14

comments powered by Disqus