Last Updated: Wednesday, May 8, 2013, 20:34
चंडीगढ़ : घायल पाकिस्तानी कैदी सनाउल्ला रंजय की हालत ‘अत्यंत गंभीर है’ और बीती रात की अपेक्षा बुधवार को ज्यादा खराब है।
परास्नातक चिकित्सा शिक्षा और शोध संस्थान ने चिकित्सा बुलेटिन में कहा, ‘उसकी हालत बहुत गंभीर है और कल रात की अपेक्षा ज्यादा खराब है।’ न्यूरोसर्जरी विभाग के प्रमुख प्रोफेसर एस एन मथुरिया और एनेस्थिसिया के प्रोफेसर वाई के बत्रा ने कहा, ‘न्यूरोलॉजिकली वह अब भी गहन बेहोशी (डीप कोमा) में हैं।’
बुलेटिन में कहा गया है, ‘मरीज की हालत बहुत गंभीर है। उसके गुर्दो ने काम करना बंद कर दिया है और सुबह से पेशाब नहीं हुआ है। इसलिये उन्हें नेफ्रोलॉजिस्टो ने पेरिटोनिअल डायलसिस पर रखा है।’
डाक्टरों ने कहा कि उसे हायपोथर्मिया (कम तापमान) हो गया है। उसके रक्तचाप को बढ़ाने के लिये वासोप्रेस्सोर्स की उच्चतम खुराक दी गई है।
पाकिस्तान के सियालकोट के निवासी 52 वर्षीय सनाउल्ला रंजय टाडा प्रावधानों के तहत आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।
जम्मू के अत्यधिक सुरक्षित कोट भलवल जेल में एक अन्य कैदी के साथ हाथापाई हो गयी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सनाउल्ला को गत शुक्रवार को यहां लाया गया था।
इस बीच मंगलवार को यहां पहुंचे सनाउल्ला के संबंधी मोहम्मद शहजाद और मोहम्मद आसिफ ने आज एडवांस ट्रामा सेंटर में करीब 10 मिनट उसके साथ बिताया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 8, 2013, 20:34