Last Updated: Friday, January 18, 2013, 08:34
वाराणसी : राष्ट्रवादी विचारक के.एन. गोविन्दाचार्य ने केन्द्र सरकार से मांग की है कि वह पाकिस्तान को शत्रु राष्ट्र घोषित करे और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसे आतंकवादी राष्ट्र घोषित कराने के लिये कूटनीतिक प्रयास करे ।
गोविन्दाचार्य ने वाराणसी में कल संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तान ने कभी भी आपसी सहयोग की पहल नहीं समझी और जब भी ऐसे प्रयास हुये, उसने भारत की पीठ पर वार किया ।
उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर भारत ने आर्थिक दृष्टि से पाकिस्तान को सर्वाधिक तरजीही राष्ट्र की श्रेणी में अब तक क्यों रखा है । (एजेंसी)
First Published: Friday, January 18, 2013, 08:34