Last Updated: Saturday, December 31, 2011, 07:08
जम्मू: पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में गश्त लगा रहे सीमा सुरक्षा बल के दल पर गोलीबारी की, जिसमें एक जवान घायल हो गया।
बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने कल रात सांबा जिले में खोवारा इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गोलीबारी की।
उन्होंने बताया कि घटना में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा, ‘यह सीधे तौर पर युद्धविराम उल्लंघन का मामला है। हम इस घटना के लिए पाकिस्तान में अपने समकक्षों से विरोध दर्ज कराएंगे।’ घायल जवान की पहचान पंजाब के राकेश कुमार के तौर पर हुई है।
यह इस माह में जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सेना की ओर से युद्धविराम उल्लंघन का चौथा मामला है। इससे पहले चार दिसंबर, 14 दिसंबर और 22 दिसंबर को भी युद्धविराम का उल्लंघन किया गया था।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, December 31, 2011, 12:39