Last Updated: Thursday, November 22, 2012, 14:38
नई दिल्ली: भारत ने कहा कि 25 दिसंबर से अगले साल छह जनवरी के बीच होने वाले भारत-पाक क्रिकेट मैचों के दौरान पाकिस्तानी दर्शकों को देश में आने के लिए मौजूदा नियमों के तहत वीजा प्रदान किए जाएंगे।
विदेश राज्य मंत्री ई अहमद ने कहा कि भारत में विभिन्न स्थलों पर होने वाले मैचों को देखने के लिए आने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को मौजूदा नियमों और विनियमनों के तहत ही वीजा प्रदान किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि सरकार ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को 25 दिसंबर 2012 से छह जनवरी 2013 तक भारत का दौरा करने के लिए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड को मंजूरी प्रदान की है। इस दौरे में तीन एक दिवसीय मैच और दो ट्वेंटी..20 मैच खेले जायेंगे।
अहमद ने मोहन सिंह के सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को बताया कि भारत पाक श्रृंखला के मैच बेंगलूर, अहमदाबाद, दिल्ली, चेन्नई और कोलकाता में खेले जायेंगे।
यह पूछे जाने पर कि क्या इन मैचों से भारत और पाकिस्तान के आम लोगों के बीच मैत्री सद्भाव बढ़ेगा, अहमद ने कहा, कि सरकार दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क को बढाने और सुविधा देने के लिए कदम उठाती रहती है। ये संपर्क ही द्विपक्षीय संबंधों की रीढ़ हैं। इन कदमों में खेल संबंधों को बढ़ावा देना शामिल है।
First Published: Thursday, November 22, 2012, 14:38