‘पाक दौरे को तैयार, पर निकले ठोस परिणाम’

‘पाक दौरे को तैयार, पर निकले ठोस परिणाम’


नई दिल्ली : मुंबई हमले में पाकिस्तान की सरकारी एजेंसियों की भूमिका होने के सम्बंध में अबू जिंदाल के खुलासों के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि वह पाकिस्तान के दौरे के लिए तैयार हैं, लेकिन इसका कोई ठोस नतीजा निकलना चाहिए। एक समाचार पत्र से साक्षात्कार में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि मैं पाकिस्तान के दौरे पर विचार कर रहा हूं। यात्रा की तिथि फिलहाल तय नहीं है। इस यात्रा का कोई ठोस परिणाम निकलना चाहिए।

प्रधानमंत्री का यह साक्षात्कार भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों की दो दिवसीय वार्ता समाप्त होने के बाद आया है। दोनों देशों के बीच विदेश सचिव स्तर की वार्ता में जुंदाल के खुलासों पर भी चर्चा हुई। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 6, 2012, 14:44

comments powered by Disqus