पाक ने की आतंक रोधी सहयोग की पेशकश

पाक ने की आतंक रोधी सहयोग की पेशकश


नई दिल्ली : लश्कर-ए-तोएबा के आतंकी एवं वर्ष 2008 में मुम्बई हमले के आतंकियों के आका अबू जिन्दाल की गिरफ्तारी के मद्देनजर पाकिस्तान ने भारत से आज आतंकवाद रोधी सहयोग की पेशकश की। यह उल्लेख करते हुए कि आतंकवाद के खिलाफ अभियान में पाकिस्तान अग्रिम

मोर्चे पर रहा है, यहां स्थित पाकिस्तान उच्चायोग ने कहा कि आतंकवाद साझा चिंता का विषय है। उच्चायोग ने कोई ब्यौरा दिए बिना एक बयान में कहा कि जैसी कि पाकिस्तान और भारत के बीच उच्चतम स्तर पर सहमति है, आतंकवाद साझा चिंता का विषय है और आतंकवाद रोधी सहयोग दोनों देशों के पारस्परिक हित में है। बयान में कहा गया कि पाकिस्तान ने इस सदंर्भ में सहयोग की अपनी पेशकश दोहराई है। जिन्दाल उर्फ जैबुद्दीन अंसारी को दिल्ली पुलिस ने सउदी अरब द्वारा सौंपे जाने के बाद 21 जून को गिरफ्तार किया था। वह पाकिस्तानी पासपोर्ट पर रह रहा था और कथित तौर पर लश्कर ए तैयबा के भर्ती मिशन पर काम कर रहा था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 26, 2012, 12:38

comments powered by Disqus