Last Updated: Wednesday, August 22, 2012, 19:19
जम्मू : पाकिस्तान ने 18 दिन के भीतर पंद्रहवीं बार संघषर्विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा स्थित तीन भारतीय चौकियों को निशाना बनाया।
सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पाकिस्तानी रेंजरों ने सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा स्थित भारतीय चौकियों पर कल शाम छोटे हथियारों से आधा घंटे तक गोलीबारी की। पाकिस्तानी रेंजरों ने नारायणपुर, पिंडी और स्टॉप-2 चौकियों पर गोलीबारी की।
अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई नहीं की। गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ और न ही संपत्ति को कोई नुकसान पहुंचा। पाकिस्तान पिछले 18 दिन के भीतर मोर्टार और रॉकेट दागकर तथा छोटे हथियारों से गोलीबारी कर 15 बार संघषर्विराम का उल्लंघन कर चुका है। गत 19-20 अगस्त को पाकिस्तानी रेंजरों ने जम्मू-कश्मीर के माला बेला, गारखल, सिद्रा शिविर और अंतरराष्ट्रीय सीमा स्थित नाका नंबर-10 पर गोलीबारी की थी । जवाबी कार्रवाई में एक पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया था।
पिछले 19 अगस्त को पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर कृष्णगाटी स्थित अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की थी। सत्रह अगस्त को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अब्दुलियां स्थित भारतीय चौकियों और आरएस पुरा में कोरोतोना सीमा चौकियों पर पाकिस्तानी सैनिकों ने छोटे हथियारों से भारी गोलीबारी की थी। इस दौरान बीएसएफ का एक उपनिरीक्षक शहीद हो गया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 22, 2012, 19:19