पाक ने फिर तोड़ा संघषर्विराम, भारत ने दिया जवाब

पाक ने फिर तोड़ा संघषर्विराम, भारत ने दिया जवाब

जम्मू : पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को लगातार 22वें दिन नियंत्रण रेखा पर संघषर्विराम का उल्लंघन करते हुए बिना किसी उकसावे के पुंछ जिले में गोलीबारी की जिसका भारतीय सेना ने मजबूती से जवाब दिया।

सेना की अग्रिम चौकी पर और पुंछ में आबादी वाले इलाके में गोलाबारी कर पड़ोसी देश की सेना ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया।

रक्षा प्रवक्ता कर्नल आर. के. पाल्टा ने यहां कहा, ‘पाकिस्तानी सेना ने फिर से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है, उन्होंने पूंछ जिले के भीम्बेर गली (बीजी) में नियंत्रण रेखा पर आज दोपहर करीब तीन बजे (सेना के) अग्रिम पोस्ट पर स्वचालित हथियारों से हमला किया।’

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने छोटे हथियारों से आवासीय इलाकों पर भी अंधाधुंध गोलीबारी की।

कर्नल पाल्टा ने कहा कि सीमा की रक्षा कर रही भारतीय सेना ने मजबूती से जवाब दिया। इस वजह से दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी हुई जो दोपहर करीब तीन बजकर 15 मिनट पर समाप्त हुई। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 27, 2013, 23:32

comments powered by Disqus