पाक ने 115 मौकों पर तोड़ा सीजफायर

पाक ने 115 मौकों पर तोड़ा सीजफायर

नई दिल्ली : पाकिस्तान ने 2012 से अब तक 115 मौकों पर युद्धविराम समझौते का उल्लंघन किया है। गृह राज्य मंत्री मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने मंगलवार को लोकसभा को बताया कि जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पिछले साल युद्धविराम का उल्लंघन 93 मौकों पर हुआ। चालू वर्ष यह आंकडा 22 है।

उन्होंने एक सवाल के लिखित जवाब में कहा कि 2012 में नियंत्रण रेखा पर फायरिंग में एक भारतीय जवान शहीद हुआ और छह अन्य घायल हो गए। 2013 में दो भारतीय जवान शहीद हुए और दो अन्य घायल हो गए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 5, 2013, 20:01

comments powered by Disqus