Last Updated: Thursday, May 2, 2013, 10:29

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज सरबजीत सिंह की मौत पर शोक व्यक्त किया और उसे भारत का वीर सपूत करार दिया । उन्होंने लाहौर जेल में सरबजीत पर हुए प्राणघातक हमले के बाद मुद्दे पर मानवीय रवैया नहीं अपनाने के लिए पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया ।
लाहौर जेल में पिछले हफ्ते हुए हमले में आई चोटों से सरबजीत सिंह की आज तड़के हुई मौत के चंद घंटे बाद प्रधानमंत्री ने यहां एक बयान में कहा कि बर्बर और कातिलाना हमले के जिम्मेदार अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि सरकार 49 वर्षीय सरबजीत का शव घर लाने और उसके परिवार से सलाह मशविरा कर उसका अंतिम संस्कार आयोजित करने के इंतजाम करेगी ।
प्रधानमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि मैं सरबजीत सिंह के निधन से अत्यंत दुखी हूं । वह भारत का वीर सपूत था जिसने अपनी पीड़ा का सामना अत्यंत दिलेरी के साथ किया ।
उन्होंने कहा कि विशेष तौर पर यह खेदजनक है कि पाकिस्तान सरकार ने मामले में मानवीय रवैया अपनाने के लिए भारत सरकार, सरबजीत के परिवार और भारत तथा पाकिस्तान के समाज के लोगों के आग्रह पर ध्यान नहीं दिया ।
मनमोहन ने कहा कि समूचे राष्ट्र की संवेदनाएं सरबजीत के परिवार के साथ हैं । उन्होंने कहा कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें जो उन्हें जीवन में नहीं मिल पाई ।
पाकिस्तान की कड़ी सुरक्षा वाली जेल में बर्बर हमले के कारण करीब एक हफ्ते तक गहरे कोमा में रहने के बाद सरबजीत का देर रात पाकिस्तान के एक अस्पताल में निधन हो गया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 2, 2013, 08:45