Last Updated: Wednesday, June 20, 2012, 18:32
नई दिल्ली : विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने बुधवार को यहां कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को अयोग्य ठहराये जाने के बाद वहां के राजनीतिक घटनाक्रम पर भारत करीबी नजर रखे हुए है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इन घटनाक्रमों का भारत..पाक संबंधों पर असर नहीं पड़ना चहिए।
कृष्णा ने तीन देशों के दौरे के बाद यहां पहुंचने पर कहा कि हम पाकिस्तान में चल रहे घटनाक्रमों पर करीबी नजर रखे हुए हैं। हम चाहेंगे कि राजनीतिक गतिरोध का हल हो जाए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में जो कुछ हो रहा है, उसके बारे में मुझे लगता है कि उसका हमारे द्विपक्षीय संबंधों पर असर नहीं पड़ना चाहिए। पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने कल कहा था कि न्यायालय की अवमानना के चलते गिलानी अयोग्य ठहराये जाते हैं। साथ ही, राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को एक नया प्रधानमंत्री नियुक्त करने को कहा गया।
गौरतलब है कि प्रधान न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी के नेतृत्व वाली तीन न्यायाधीशों की एक पीठ ने कई याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह आदेश जारी किया था। इन याचिकाओं के जरिए नेशनल एसेंबली की स्पीकर फहमिदा मिर्जा के उस फैसले को चुनौती दी गई थी जिसके तहत उन्होंने गिलानी को अयोग्य नहीं ठहराया था जबकि गिलानी को करीब दो महीने पहले दोषी ठहराया गया था।
पाकिस्तानी मीडिया में आई खबरों के मुताबिक इस घटनाक्रम के बाद पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी :पीपीपी: ने वरिष्ठ नेता मखदूम शहाबुद्दीन को प्रधानमंत्री पद के लिए नामित किया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 20, 2012, 18:32