Last Updated: Tuesday, October 2, 2012, 19:53
अटारी : पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की बहन फरयाल तालपुर पजांब में तीर्थ स्थान के भ्रमण के लिये भारत पहुंची।
मीडियाकर्मियों से बात करते हुये उन्होंने भारत-पाक के बीच विवादित मुद्दों के जल्द सुलझने की इच्छा जताई।
नेशनल असेंबली की सदस्य फरयाल यहां सिरहंद में शेख अहमद फारुकी सिरहिंदी की रौज़ा शरीफ दरगाह पर चादरपोशी के लिये आयी हैं। उनके साथ नेशनल असेंबली के सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल भी यहां आया है।
उन्होंने कहा कि दोनों मुल्कों के बीच मसलों के सुलझने के समय का पहले से अनुमान नहीं लगाया जा सकता पर मुद्दों को सुलझाने में देरी नहीं होनी चाहिये। फरयाल ने कहा कि पाकिस्तान का आवाम भी भारत के साथ बेहतर आपसी समझ की चाहत रखता है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 2, 2012, 19:53