Last Updated: Thursday, August 22, 2013, 22:46
जम्मू : जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास केरनी इलाके में पाकिस्तानी सेना की ओर से भारतीय चौकियों पर की गयी अंधाधुंध फायरिंग में दो महिलाएं जख्मी हो गयीं । पाकिस्तानी सेना की फायरिंग पर भारत की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गयी है । रक्षा प्रवक्ता कर्नल आर के पालटा ने बताया कि पाकिस्तानी थलसेना के जवानों ने आज करीब 12:05 बजे पुंछ में अग्रिम चौकियों पर छोटे और स्वचालित हथियारों से फायरिंग की ।
प्रवक्ता ने कहा कि सीमा पार से की गयी फायरिंग की वजह से भारतीय जवानों को पलटवार करने पर मजबूर होना पड़ा और आखिरी सूचना मिलने तक दोनों तरफ से गोलीबारी जारी थी । पुंछ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शमशेर ने बताया कि 12 साल की हसाना और 32 साल की नूर जहां पाकिस्तानी सेना की ओर से की गयी फायरिंग में जख्मी हो गयी ।
खबरों में बताया गया कि पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने पुंछ सेक्टर के केरनी-एक और केरनी-दो इलाके में भारतीय अग्रिम चौकियों पर फायरिंग की । जिले में कल से लेकर अब तक पाकिस्तान की ओर से संघषर्-विराम का उल्लंघन करने की यह तीसरी घटना है । पालटा ने कहा कि पाकिस्तानी थलसेना ने कल रात पुंछ जिले के अलग-अलग सब-सेक्टरों में नियंत्रण रेखा के पास की चौकियों में मोर्टार के गोले दाग कर दो दफा सीजफायर का उल्लंघन किया था ।
उन्होंने कहा कि हमीरपुर सब-सेक्टर में नियंत्रण रेखा से सटी कई भारतीय चौकियों पर कल रात 21:30 बजे फायरिंग शुरू हुई । पालटा ने कहा कि नियंत्रण रेखा के पार से सैनिकों ने स्वचालित हथियारों और मध्यम आकार के मोर्टार से गोले दागे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 22, 2013, 22:46