पाक से दोस्ती, अमन व सहयोग के लिए भारत प्रतिबद्ध: मनमोहन

पाक से दोस्ती, अमन व सहयोग के लिए भारत प्रतिबद्ध: मनमोहन

पाक से दोस्ती, अमन व सहयोग के लिए भारत प्रतिबद्ध: मनमोहननई दिल्ली : सीमा पर तनावपूर्ण माहौल के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को दिये संदेश में कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ शांति, दोस्ती और सहयोग जारी रखेगा। गौर हो कि
पुंछ हमले के बाद पाकिस्‍तान पर पीएम का यह पहला बयान है।

स्वतंत्रता दिवस पर अपने शुभकामना संदेश में मनमोहन ने शरीफ को शांतिपूर्ण, स्थिर और समृद्ध पाकिस्तान के निर्माण के लिए शुभेच्छाएं प्रेषित कीं। उन्होंने शरीफ से कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ शांति, दोस्ती और सहयोग जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री की ओर से यह प्रतिबद्धता पिछले सप्ताह जम्मू कश्मीर के पुंछ क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना द्वारा पांच भारतीय जवानों को मारे जाने की पृष्ठभूमि में जताई गई है।

इस घटना के बाद नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच नियमित तनाव बना हुआ है। इससे पहले संसद ने पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के एक प्रस्ताव को खारिज करते हुए कहा कि इस प्रस्ताव में भारत के खिलाफ पूरी तरह बेबुनियाद और निराधार आरोप लगाए गए हैं और पिछले हफ्ते नियंत्रण रेखा पर बिना उकसावे के किये गये हमले में पाकिस्तानी सेना शामिल थी।

First Published: Wednesday, August 14, 2013, 22:36

comments powered by Disqus