'पाक से भेजे गए थे नकली नोट' - Zee News हिंदी

'पाक से भेजे गए थे नकली नोट'

 

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने यहां की एक अदालत को बताया कि जनवरी में इसके द्वारा जब्त की गई 1.18 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के नकली नोटों की खेप पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों और प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की ओर से पाकिस्तान से भेजी गई थी, ताकि भारतीय अर्थव्यवस्था को अस्थिर किया जा सके।

 

पुलिस ने मुख्य मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट विनोद यादव की अदालत में दायर आरोप पत्र में यह दावा किया। इस मामले में पांच भारतीयों के नाम हैं जो 12 जनवरी को नकली नोटों की खेप के साथ गिरफ्तार किए गए थे।

 

एक करोड़ 18 लाख रुपये से अधिक मूल्य के ये नकली नोट कपड़ों की 33 गठरियों में छिपाकर रखे गए थे जो दो टेम्पो में लदी थीं। इनकी बरामदगी पश्चिमी दिल्ली के डाबरी में एक गोदाम के नजदीक से की गई।

 

पुलिस ने आरोपियों के रूप में डाबरी निवासी जीशान खान, उत्तर प्रदेश निवासी आश मोहम्मद, जम्मू कश्मीर निवासी गुलाम अहमद, याकूब अली और मोहम्मद रफीक के नाम लिए हैं। ये सभी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 15, 2012, 18:25

comments powered by Disqus