पाक से वार्ता को सीसीए की मंजूरी - Zee News हिंदी

पाक से वार्ता को सीसीए की मंजूरी

नई दिल्ली : अगले सप्ताह इस्लामाबाद में पाकिस्तान के साथ होने वाली गृह सचिव स्तर की बातचीत के एजेंडे को गुरुवार को सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति (सीसीए) ने मंजूरी दे दी। 24-25 मई को होने वाली बैठक में गृहसचिव आतंकवाद के विषय पर चर्चा करेंगे और दोनों देशों के बीच सहज आवागमन के लिए संशोधित वीजा करार पर दस्तखत कर सकते हैं।

 

संशोधित वीजा सहमति के प्रावधानों में यात्रा किये जाने वाले शहरों की संख्या बढ़ाना, बुजुर्ग लोगों को पुलिस रिपोर्टिंग से छूट देना, व्यापारियों के लिए कई बार प्रवेश तथा सामूहिक पर्यटन शामिल हैं। गृह सचिव आरके सिंह की अध्यक्षता में भारतीय शिष्टमंडल पाकिस्तान की ओर से मुंबई आतंकवादी हमले के साजिशकर्ताओं को न्याय के कठघरे में लाये जाने के लिए दबाव बना सकता है और जकिउर रहमान लखवी जैसे 26/11 के सात आरोपियों पर पाकिस्तान की अदालत में त्वरित गति से मुकदमा चलाने की मांग कर सकता है।

 

सूत्रों ने कहा कि सीसीएस की बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा इस महीने के आखिर में म्यामां की दो दिवसीय यात्रा के दौरान की जाने वाली घोषणाओं को भी मंजूरी प्रदान की गयी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 17, 2012, 23:33

comments powered by Disqus