पाक स्थित आतंकी संगठनों से खतरा बरकरार: शिन्दे

पाक स्थित आतंकी संगठनों से खतरा बरकरार: शिन्दे

पाक स्थित आतंकी संगठनों से खतरा बरकरार: शिन्देनई दिल्ली : गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने कहा कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों द्वारा भारत में आतंकी कार्रवाई को प्रायोजित करना और साजिश रचना जारी है और इन संगठनों की गतिविधियां देश के लिए खतरा बनी हुई हैं ।

गृह मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए शिन्दे ने कहा कि लश्कर ए तैयबा जैसे संगठन भारत में आतंकवादी गतिविधियों को प्रायोजित कर रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि सीमा पार से भारत में आतंकवादी गतिविधियों की साजिश रचने का सिलसिला जारी है ।

इंडियन मुजाहिदीन नामक आतंकवादी संगठन को पाकिस्तान स्थित आतंकी तत्वों ने बनाया ताकि वे किसी भी आतंकी वारदात खुद की संलिप्तता से इंकार कर सकें। इसीलिए इंडियन मुजाहिदीन में अधिकांश लोग भारत से लिये गये हैं ।

शिन्दे ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां इंडियन मुजाहिदीन के अधिकांश सदस्यों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने में सफल रहीं । उनके नेता हालांकि अभी फरार हैं ।

उन्होंने कहा कि सरकार ने आतंकवाद से निपटने के लिए विभिन्न तंत्र और कानूनी व्यवस्था का आकलन किया है और इन्हें मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाये हैं । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 2, 2013, 20:40

comments powered by Disqus