पाक हमले में घायल जवान की हालत चिंताजनक

पाक हमले में घायल जवान की हालत चिंताजनक

नई दिल्ली : जम्मू एवं कश्मीर में सोमवार आधी रात बाद हुए हमले में घायल जवान को बुधवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान लाया गया। अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि उसकी हालत अत्यंत चिंताजनक है। ट्रामा सेंटर के प्रमुख एम.सी. मिश्रा ने बताया कि लांसनायक संभाजी कुट्टे को नई दिल्ली लाया गया है और उन्हें अति गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है।

उन्होंने कहा कि जवान का लीवर 90 प्रतिशत नाकाम हो चुका है और उसकी किडनी से बुधवार सुबह से मूत्र बनना बंद हो गया है। कुट्टे को सीने में गोली लगी थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 7, 2013, 18:44

comments powered by Disqus