पाक से हिंदुओं का एक और जत्था पहुंचा भारत

पाक हिंदुओं का एक और जत्था पहुंचा भारत, कहा-नहीं लौटेंगे

पाक हिंदुओं का एक और जत्था पहुंचा भारत, कहा-नहीं लौटेंगेअटारी : पाकिस्तानी हिन्दुओं का एक और जत्था सोमवार को समझौता एक्सप्रेस से भारत पहुंचा। उनमें से अधिकतर पाकिस्तान नहीं लौटना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें वहां जान का खतरा है। रेलगाड़ी से बाहर निकलने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत में एक सात सदस्यीय परिवार ने कहा कि पाकिस्तान में उन्हें जान का खतरा है, क्योंकि वहां उन पर इस्लाम कबूल करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

आव्रजन अधिकारियों ने यहां कहा कि 30 से अधिक पाकिस्तानी हिन्दू सोमवार को यहां रेलगाड़ी से पहुंचे। पाकिस्तान के एक हिन्दू मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि पाकिस्तान में हिन्दुओं के लिए बहुत खराब हालात हैं। इसलिए हमने तय किया है कि हम नहीं लौटेंगे, पाकिस्तनी प्रशासन से समझौते में हालांकि हमने उन्हें लौटने का भरोसा दिया था। हम यहां शरण के लिए अनुरोध करेंगे। हमें हमारे व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद करने के लिए मजबूर किया जाता है।

दृष्टि सम्बंधी परेशानियों से जूझ रहे आहूजा बलूचिस्तान में रहते थे। उन्होंने कहा कि लोगों का जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है, हिन्दुओं का अपहरण, उनकी हत्या तथा उन्हें अक्सर प्रताड़ित किया जाता है। पाकिस्तान में कम से कम 5,000 हिंदू परिवार हैं जो भारत आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं, लेकिन पाकिस्तानी अधिकारियों ने उन्हें रोक रखा है।

उन्होंने कहा कि रवि नाम के मेरे एक रिश्तेदार का हाल ही में अपहरण कर लिया गया था। फिरौती के रूप में करोड़ों रुपये मांगे गए थे, जो नहीं दिए जाने पर अपहर्ताओं ने रवि को मार डाला। समझौता एक्सप्रेस से सोमवार को यहां पहुंचने वाले अन्य परिवारों ने भी कहा कि सैकड़ों हिन्दू परिवार पाकिस्तान छोड़कर भारत में बसना चाहते हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 13, 2012, 22:53

comments powered by Disqus