पाक हिंदुओं का वीजा एक माह के लिए बढ़ा

पाक हिंदुओं का वीजा एक माह के लिए बढ़ा

नई दिल्ली : भारत से राजनीतिक शरण मांग रहे और फिलहाल दिल्ली में रह रहे पाकिस्तानी हिन्दुओं के एक समूह का वीजा एक महीने के लिए बढा दिया गया है। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि करीब 480 पाकिस्तानी हिंदुओं के समूह का वीजा आठ अप्रैल को समाप्त हो गया था, लेकिन अब इसे एक महीने के लिए बढा दिया गया है। ये सभी पाकिस्तानी हिंदू महाकुंभ में शामिल होने के लिए महीने भर का वीजा लेकर राजस्थान सीमा से होकर आए थे।

पूरा समूह अब भारत में ही स्थायी रूप से रहना चाहता है और उसने राजनीतिक शरण मांगी है। उनके आवेदन मिलने के बाद दिल्ली सरकार ने गृह मंत्रालय से निर्देश मांगा कि हालात से कैसे निपटा जाए।

अधिकारी ने कहा कि उनके आवेदनों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। चूंकि ऐसी अपीलों पर फैसले लेने में समय लगता है इसलिए उनके वीजा महीने भर के लिए बढ़ा दिए गए। दिलचस्प बात यह है कि इन पाकिस्तानी हिंदुओं को राजनीतिक शरण देने या भारतीय नागरिकता देने के बारे में अब तक कोई फैसला नहीं किया गया है। इनमें से किसी को भी वापस पाकिस्तान नहीं भेजा गया बल्कि उनके वीजा को समय-समय पर विस्तार दे दिया गया क्योंकि अधिकारी अभी भी उनके आवेदनों पर विचार कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 10, 2013, 20:03

comments powered by Disqus