Last Updated: Tuesday, August 14, 2012, 23:06
नई दिल्ली : बड़ी संख्या में पाकिस्तानी हिंदुओं के आने के घटनाक्रम पर भारत ने आश्चर्य जाहिर किया है। सरकारी सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि तीर्थयात्रा के लिए भारत आ रहे पाकिस्तान के हिंदुओं को अन्य पाकिस्तानी नागरिकों की तरह ही वीजा मिला है और उसके बाद जो कुछ हो रहा है कुछ हद तक वह अप्रत्याशित है।
सूत्रों का कहना है कि जिस तरह लोग वापस नहीं जाना चाहते हैं वह बिल्कुल अचंभित करने वाली घटना है। पिछले साल भी लोग आए थे लेकिन इतनी बडी संख्या में आ रहे लेागों से अचंभा हो रहा है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 14, 2012, 23:06