Last Updated: Monday, April 22, 2013, 21:35
नई दिल्ली : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने सोमवार को दक्षिणी दिल्ली की 28 कमरों की एक बदहाल इमारत में रह रहे 500 पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों पर केंद्रीय गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और दिल्ली सरकार से र्पिोट तलब किया। एनएचआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि हमने गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय के सचिवों और दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव को नोटिस जारी किया है। उनसे चार हफ्तों के भीतर र्पिोट देने के लिए कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि तकरीबन 500 पाकिस्तानी हिंदू महाकुंभ मेला घूमने के बहाने 9 मार्च को भारतीय सीमा में दाखिल हुए थे। ये 10 मार्च को दिल्ली पहुंचे थे और बिजवासन इलाके की 28 कमरों की एक इमारत में इन्होंने डेरा डाल दिया था इमारत नाहर सिंह की है।
ये शरणार्थी भारतीय नागरिकता की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि वे पाकिस्तान में प्रताड़ित अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। अधिकारी ने कहा कि आयोग शरणार्थियों के रहने की दयनीय दशा से चितिंत है। खासकर उनके बच्चों की दशा तकलीफदेह है। इस मसले को मानवीय तरीके से निपटाने की जरूरत है। 500 शरणार्थियों में 100 से ज्यादा बच्चे हैं। इन बच्चों को उचित भोजन या शिक्षा नहीं मिल पा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 22, 2013, 21:35