पायल नाथ से तालाक लेंगे उमर! - Zee News हिंदी

पायल नाथ से तालाक लेंगे उमर!



ज़ी न्यूज ब्यूरो.

नई दिल्ली. पिछले कुछ दिनों से यह खबर आ रही थी कि जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का अपनी पत्नी पायल नाथ से मनमुटाव चल रहा  है, मगर अब यह खबर उनके पारिवारिक सूत्रों के अनुसार लगभग स्पष्ट हो गई है कि दोनों तलाक लेने जा रहे हैं और उन्होंने तलाक के लिए अर्जी भी दायर कर दी है. फिलहाल पायल अपने दोनों बेटे ज़हीर और ज़मीर के साथ दिल्ली में रह रही हैं.

 

सत्ता के गलियारे से लेकर सोशल सर्कल तक यह चर्चा तेज है कि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला अपनी पत्नी पायल नाथ से तलाक लेकर दूसरी शादी करने जा रहे हैं. माना जा रहा है कि 41 वर्षीय उमर एक हाई प्रोफाइल पत्रकार से शादी करेंगे.

पिछले कुछ महीनों से वह जब कभी दिल्ली आए, अपनी पत्नी से मिले तक नहीं हैं और पायल के अकबर रोड वाले घर के बजाय अपने पिता और केंद्रीय मंत्री फारुक अब्दुल्ला के सफदरजंग रोड स्थित निवास या जम्मू-कश्मीर भवन में ठहरते हैं. बताया जा रहा है कि यह पत्रकार उमर की भी पसंद है और दोनो को कई बार साथ देखा गया. वहीं उमर के पिता फारुक की पसंद राज्य सरकार में गृह राज्य मंत्री नासिर असलम वानी की बहन  हैं.

उधर, जम्मू-कश्मीर में वानी परिवार की लड़की के उमर की अगली बीवी बनने की चर्चा जोरों पर है. पायल से शादी के बाद फारुक अब्दुल्ला उमर से खासे नाराज चल रहे थे और उनकी इच्छा थी कि उमर किसी कश्मीरी लड़की से शादी करें.

First Published: Thursday, September 15, 2011, 14:16

comments powered by Disqus