पारादीप में सी-425 नौका का जलावतरण

पारादीप में सी-425 नौका का जलावतरण

भुवनेश्वर : भारतीय तटरक्षक के जहाज सी-425 का शुक्रवार को पारादीप में जलावतरण किया गया। यह इंटरसेप्टर नौकाओं की कड़ी में तीसरी नौका है।

तटरक्षक बल के प्रवक्ता एन के रंबा ने कहा, ‘30 मीटर लंबी इंटरसेप्टर नौका अधिकतम 45 नॉट की गति हासिल कर सकती है।’

उन्होंने कहा, ‘नौका में आधुनिक नौवहन और संचार उपकरण तथा मध्य दूरी तक मार करने में सक्षम हथियार लगे हुए हैं।’

उन्होंने कहा, ‘यह नौका तेज गति से रोकने, तट के करीब गश्त, कम तीव्रता वाले समुद्री अभियान, तलाश और बचाव और समुद्री निगरानी के लिए बनाई गई है।’

इंटरसेप्टर नौका सी-425 पारादीप में तटरक्षक जिला मुख्यालय नंबर 7 के कमांडर के प्रशासनिक और संचालनात्मक नियंत्रण में रहेगी।

ओडिशा के मुख्य सचिव बी के पटनायक, तटरक्षक महानिरीक्षक के सी पांडे पीटीएम, टीएम कमांडर तटरक्षक क्षेत्र (पूर्वोत्तर) ने जलावतरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 27, 2013, 18:29

comments powered by Disqus