पार्टी के गठन के बाद आईएसी नाम का इस्तेमाल नहीं : केजरीवाल

पार्टी के गठन के बाद आईएसी नाम का इस्तेमाल नहीं : केजरीवाल

पार्टी के गठन के बाद आईएसी नाम का इस्तेमाल नहीं : केजरीवालनई दिल्ली: अरविन्द केजरीवाल ने रविवार को कहा कि वह 26 नवंबर को अपनी राजनीतिक पार्टी के गठन के बाद ‘इंडिया अगेन्स्ट करप्शन (आईएसी)’ के नाम का इस्तेमाल नहीं करेंगे।

केजरीवाल ने ट्वीट किया,‘अन्ना हमारे के लिए बहुत प्रिय हैं। मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। 26 नवंबर को हमारी पार्टी की शुरुआत के बाद हम आईएसी के नाम का इस्तेमाल नहीं करेंगे।’इससे पहले दिन में उन्होंने कहा कि वह अन्ना हजारे को अपना गुरु मानते हैं और उनसे रोजाना बात करते हैं।

केजरीवाल ने कहा कि यदि अन्ना उनसे आईएसी के नाम का इस्तेमाल बंद करने को कहते हैं तो वह इसका इस्तेमाल नहीं करेंगे।

उनसे अन्ना और उनके सहयोगियों के इस दावे के बारे में सवाल किया गया था कि आईएसी नाम उनके पास ही रहेगा।

इस बीच सामाजिक कार्यकर्ता किरण बेदी ने आज संवाददाताओं से कहा कि आईएसी नाम अन्ना हजारे के साथ ही रहेगा।

उन्होंने कहा कि हम आईएसी के नाम से दान लेंगे। जनता आईएसी के नाम पर दान दे सकती है। अरविन्द केजरीवाल के संगठन का नाम ‘पब्लिक काज रिसर्च फाउण्डेशन (पीसीआरएफ)’ है।

अन्ना ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आईएसी का बैंक खाता किरण बेदी, सुनीता गोदरा और लेफ्टिनेंट कर्नल बिजेन्दर कोखर के नाम पर रहेगा। ये सभी नई समन्वय समिति के सदस्य हैं।

अन्ना की नई टीम की शनिवार को पहली बैठक के बाद संगठन के लोगों ने जोर देकर कहा था कि आईएएसी नाम उनके साथ ही रहेगा। किरण बेदी ने कहा कि अन्ना ने संगठन नहीं छोड़ा था बल्कि अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व वाली टीम राजनीति में प्रवेश करना चाहती थी। किरण ने कहा,‘वे पार्टी के नए नाम की घोषणा करेंगे, इसलिए नाम को लेकर कोई समस्या नहीं पेश आएगी।’

संगठन की ओर से कल जारी एक प्रेस बयान में कहा गया कि अन्ना ने समन्वय समिति का पुनर्गठन किया है ताकि इंडिया अगेन्स्ट करप्शन आंदोलन में नई ऊर्जा फूंकी जा सके। उसी समय संकेत मिल गए थे कि वे इंडिया अगेन्स्ट करप्शन नाम को छोडना नहीं चाहते हैं ।

इस बीच अन्ना ने भारत को भ्रष्टाचार मुक्त करने के संकल्प के साथ आज ही दक्षिण दिल्ली के सर्वोदय एन्क्लेव में अपने नए कार्यालय का उद्घाटन किया।

कार्यालय के उदघाटन के बाद अन्ना ने कहा,‘अब समय आ गया है कि देश के घर-घर पहुंचकर भ्रष्टाचार के खिलाफ संदेश का प्रसार किया जाए।’

अन्ना ने शनिवार को 15 सदस्यीय नई टीम का ऐलान किया था। उन्होंने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी से देश भर में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान शुरू करने की बात कही। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 11, 2012, 21:00

comments powered by Disqus