Last Updated: Tuesday, June 19, 2012, 18:31

नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी की आलोचना करने पर पार्टी हाईकमान की झिड़की के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्होंने पार्टी लाइन की सीमा का उल्लंघन नहीं किया।
एआईसीसी के कल के बयान में यह कहे जाने पर कि वे (सिंह) पार्टी की ओर से बयान देने के लिए अधिकृत नहीं हैं, के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैंने किस सीमा का उल्लंघन किया और किस मुद्दे पर। हाल की कहासुनी के बावजूद ममता के तृणमूल को अपने पाले में बनाये रखने का प्रयास कर रही कांग्रेस ने कल दिग्विजय सिंह के उस बयान से अपने आप को अलग कर लिया था जिसमें उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को अपरिपक्व और अस्थिर करार दिया था।
सिंह ने कहा कि वह पार्टी के संदेश से सहमत हैं कि वह प्रवक्ता नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए इस विषय पर मुझे कुछ नहीं कहना। मैंने जो कुछ भी कहा, वह व्यक्तिगत तौर पर कहा। सहयोगी के तौर पर तृणमूल कांग्रेस के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने बस इतना कहा कि प्रत्येक राजनीतिक पार्टी अपने खाके के अनुरूप काम करती हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 19, 2012, 18:31