Last Updated: Thursday, July 12, 2012, 17:31

नई दिल्ली : राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने कहा है कि पूर्व एथलिट पिंकी प्रमाणिक के लिंग परीक्षण के दौरान पुलिस का कथित रवैया न्यायसंगत नहीं है। आयोग का एक समूह एशियाई खेल में स्वर्ण पदक विजेता पिंकी से मुलाकात करने के लिए पश्चिम बंगाल जाएगा।
आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, एनसीडब्ल्यू के एक समूह को जल्द पश्चिम बंगाल भेजने की योजना बन रही है, जो पिंकी से मुलाकात करेगा और उससे सच जानने के अलावा उसकी वर्तमान स्थिति को जानने की कोशिश करेगा।
अपने लिव-इन साथी के साथ कथित दुष्कर्म के आरोप में 26 दिन की न्यायिक हिरासत में रहने के बाद पिंकी को बुधवार को रिहा कर दिया गया। पिंकी ने हिरासत के दौरान प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है साथ ही उनका कहना है कि सब कुछ पहले से सुनियोजित था और उन्हें फंसाया गया।
ममता ने कहा, उनके साथ जो बर्ताव हुआ उसे न्यायसंगत नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने हमारे देश का सम्मान बढ़ाया है। उनके साथ कैद में जिस तरह का बुरा व्यवहार किया गया, उस पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया और मुझे लगता है कि हर किसी की तरफ से चीजें गलत रही हैं।
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के तिलकड़ी की रहने वाली पिंकी ने तीन साल पहले खेल से संन्यास ले लिया था। उन्होंने दोहा में आयोजित 2006 एशियाई खेल में 400 मीटर दौड़ वर्ग में स्वर्ण पदक और उसी साल मेलबर्न में आयोजित राष्ट्रमंडल खेल में रजत पदक जीता था। पिंकी पर उनकी एक महिला साथी ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 12, 2012, 17:31