पिनाक रॉकेट का सफल परीक्षण

पिनाक रॉकेट का सफल परीक्षण

बालेश्वर : ओडिशा के चांदीपुर तट पर स्थित आयुध प्रतिष्ठान से गुरुवार को स्वदेश निर्मित ‘पिनाक’ रॉकेटों का सफल परीक्षण किया गया ।

रक्षा सूत्रों ने बताया कि तीन पिनाक रॉकेटों का गुरुवार को सफल परीक्षण किया गया । साथ ही उन्होंने कहा कि कल कुछ और परीक्षण किए जाने की संभावना है । 30 और 31 जनवरी को भी ‘पिनाक’ रॉकेटों का इसी स्थल से परीक्षण किया गया था ।

1995 के बाद से कई कड़ी जांचों से गुजर चुका ‘पिनाक’ पहले ही सशस्त्र बलों में शामिल किया जा चुका है । सूत्रों ने बताया कि आज का परीक्षण आयुध अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठान (एआरडीई) की पुणे इकाई ने चांदीपुर के प्रमाण और प्रायोगिक प्रतिष्ठान (पीएक्सई) के परीक्षण स्थल दो से किया ।

एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि बहु बैरल रॉकेट लांचर (एमबीआरएल) का विकास तोपों के स्थान पर इस्तेमाल करने के लिए किया गया है । उन्होंने कहा कि ‘पिनाक’ क्षेत्र 40 किलोमीटर दूरी तक मारक क्षमता वाला हथियार है । (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 28, 2013, 16:23

comments powered by Disqus