पीएमओ ने कैग की रिपोर्ट को नकारा - Zee News हिंदी

पीएमओ ने कैग की रिपोर्ट को नकारा



कॉमनवेल्थ खर्चो पर आई कैग रिपोर्ट में आयोजन समिति के पूर्व चेयरमैन सुरेश कलमाड़ी की नियुक्ति पर पीएमओ पर निशाना साधे जाने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ ऑफिस ने इस नियुक्ति के लिए एनडीए सरकार को जिम्मेदार बताया है.

सूत्रों के मुताबिक पीएमओ का कहना है कि 2003 में एनडीए सरकार ने राष्टमंडल खेल संघ के साथ एक अनुबंध किया था जिसके तहत भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन का अध्यक्ष ही आयोजन समिति का मुखिया होगा. पीएमओ ने स्पष्ट किया है कि कलमाड़ी की नियुक्ति में उनका कोई हाथ नहीं है.

मंगलवार को में संसद में पेश की जाने वाली इस कैग रिपोर्ट में कहा गया है कि कलमाड़ी की ओसी का मुखिया बनाने का फैसला प्रधानमंत्री कार्यालय का था. 26/11 के बाद कोस्टगार्ड में सामान की खरीद, खाद्य सब्सिडी को लेकर 50587 करोड़ रूपए की धांधली पर सवाल उठाए गए हैं. कलमाड़ी फिलहाल राष्ट्रमंडल खेलों में वित्तिय अनियमितता के आरोप में तिहाड़ जेल में हैं.

 

First Published: Tuesday, August 2, 2011, 11:30

comments powered by Disqus