Last Updated: Thursday, October 13, 2011, 18:34
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर भाजपा में गुरुवार को फिर मतभेद उभरकर सामने आए, जब पार्टी नेता उमा भारती ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी इस पद के उम्मीदवार हो सकते हैं जबकि एक अन्य नेता यशवंत सिन्हा ने कहा कि अन्य लोगों के अलावा वह खुद भी इस पद के काबिल हैं ।
उमा भारती ने आडवाणी की जनचेतना यात्रा के दौरान वाराणसी में एक जनसभा में कहा कि आडवाणी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं। दूसरी तरफ सिन्हा ने एक इंटरव्यू में कहा कि भाजपा में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए कई योग्य नेता हैं और वह खुद भी इस काबिल हैं।
इस नई बहस के बीच भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने यहां कहा कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में आडवाणी ने खुद कई बार कहा है कि उम्मीदवार कौन होगा, पार्टी तय करेगी। पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने भी इस बारे में कई बार स्पष्टीकरण दिया है। इसके अलावा जो भी कहा जा रहा है, अटकलबाजी है। चुनाव नजदीक आने पर इस बारे में पार्टी ही फैसला करेगी।
यात्रा शुरू करने से पहले आडवाणी ने कहा था कि उनकी यात्रा इस मुद्दे से कतई संबद्ध नहीं है कि अगले आम चुनाव में भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा। उन्होंने हालांकि खुद के दौड़ में होने से इंकार नहीं किया।
(एजेंसी)
First Published: Friday, October 14, 2011, 00:04